हवाला लूट कांड में सबसे बड़ा खुलासा, देर रात तक किस अधिकारी से बात करती थीं SDOP पूजा, 3 करोड़ का ऑफर ठुकराया
Tuesday, Oct 21, 2025-08:04 PM (IST)
सिवनी: हवाला लूटकांड मामले में जांच तेजी से जारी है। इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, लेकिन मामले से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, लुटेरी SDOP पूजा पांडेय ने रात 2 बजे से 4 बजे के बीच किसी से वॉट्सएप कॉल की थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी किससे और किस विषय में बातचीत हो रही थी।
पूजा पांडेय के जब्त दोनों मोबाइल फोन की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है। पुलिस जांच टीम फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कॉल का उद्देश्य क्या था और इसमें कौन शामिल था। मिली जानकारी के अनुसार, कारोबारियों से पैसे लेने के बहाने SDOP ने 25 प्रतिशत राशि का ऑफर दिया था, लेकिन पुलिस ने इसके बजाय तीन करोड़ रुपए की राशि हड़प ली। मामले की जानकारी जबलपुर में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने बालाघाट हॉक फोर्स के DSP पंकज मिश्रा को दी थी, जिसके बाद हवाला राशि की सूचना सामने आई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में नई कार्रवाई संभव होगी और दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

