MP में स्कूल गेट पर ताला, बारिश में भीगते रहे मासूम, प्रिंसिपल पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों में गुस्सा
Thursday, Oct 30, 2025-12:49 PM (IST)
शहडोल (कैलाश लालवानी): मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम पंचायत सेमरा से एक शर्मनाक लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां प्राथमिक पाठशाला और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के गेट पर ताला लगा रहा, जबकि बच्चे सुबह से ही स्कूल के बाहर बारिश में भीगते हुए शिक्षक के आने का इंतजार करते रहे।
बारिश में भीगते रहे बच्चे
सुबह स्कूल पहुंचने पर छात्रों ने देखा कि स्कूल गेट पर ताला लगा हुआ है। शिक्षक के न पहुंचने से बच्चे स्कूल के बाहर ही खड़े रहे। लगातार बारिश के बावजूद बच्चे गेट के बाहर भीगते हुए इंतजार करते रहे।
परिजन और स्थानीय लोग भी हुए नाराज
बच्चों की परेशानी देखकर उनके परिजन और स्थानीय लोग भी स्कूल पहुंचे और शिक्षक के आने का इंतजार करते रहे। काफी देर तक ताला न खुलने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और कहा कि इस तरह की लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
सरपंच ने तैयार किया पंचनामा
ग्राम पंचायत सेमरा के सरपंच मनोज बैगा सहित स्थानीय लोगों ने मौके पर पंचनामा तैयार कर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में पदस्थ प्रिंसिपल राम लखन गुप्ता अक्सर समय पर स्कूल नहीं आते, जिससे बच्चों को रोजाना परेशान होना पड़ता है।
लापरवाही पर लगा आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब स्कूल में ताला जड़ा मिला हो। प्रिंसिपल की लापरवाही के चलते छात्र बारिश में भीगते रहे और समय पर पढ़ाई नहीं हो पाई। मामले की सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि लापरवाह शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

