कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान से हलचल, बोले-जैसे भगवान शिव विष पीकर राष्‍ट्र रक्षा करते हैं वैसे ही RSS  विष पीकर राष्ट्र रक्षा में लगा

Saturday, Jan 03, 2026-10:57 PM (IST)

(भोपाल): सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के एक बड़े बयान ने हलचल मचा दी है। दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानिकी RSS कि तुलना भगवान शिव से करके हड़कंप मचा दिया है।

भोपाल में सामाजिक सद्भाव बैठक में शामिल हुए मिश्रा

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भोपाल आए हैं, और यहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक में शामिल हुए।  इस  कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ ही मध्यभारत प्रांत संघचालक अशोक पांडेय भी मौजूद थे ।

भगवान शिव  विष पीकर राष्‍ट्र रक्षा करते हैं, RSS भी विष पीकर राष्ट्र की रक्षा में लगा-मिश्रा

इस कार्यक्रम में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को शिव जैसा बताकर हलचल तेज कर दी।  दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव खुद विष पीकर राष्‍ट्र की रक्षा करते हैं, इसी तरह RSS भी विष पीकर राष्ट्र की रक्षा करने में लगा हुआ है।  मिश्रा ने कहा कि संघ भी शिवजी जैसे विष पीकर राष्ट्र रक्षा के काम में लगा है।

हिंदू स्वभाव  मत, पूजा के आधार पर झगड़ा नहीं करता-भागवत

वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सामाजिक सद्भाव हमारे समाज में रचा बसा है। उन्होंने कहा कि हिंदू, विविधता में एकता को स्वीकार करने वाला समाज है। भारतीय समाज में भौतिक और आध्यात्मिक दोनों ही दृष्टियों से सुखी जीवन की कल्पना की गई है।  इसके साथ ही भागवत ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों की तपस्या से ही राष्ट्र का निर्माण हुआ और इसे से हमारी सांस्कृतिक नींव है। मोहन भागवत ने इस मौके पर हिंदू का स्वभाव बताते हुए कहा कि यह मत, पूजा या जीवनशैली के आधार पर झगड़ा नहीं करता।

भोपाल में आयोजित ‘स्त्री शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में मोहन भागवत ने महिलाओं की भूमिका और समाज में उनके महत्व पर विस्तृत विचार रखे। उन्होंने कहा कि धर्म महिलाओं के कारण सुरक्षित है और परिवार में संवाद की कमी से कई सामाजिक समस्याएँ जन्म लेती हैं। लव जिहाद पर भी उन्होंने तीन स्तरों पर प्रयास करने की बात कही है। लिहाजा पंडित प्रदीप मिश्रा के भगवान शिव से RSS की तुलना ने सुर्खियां बटोर ली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News