EXAM स्थगित करवाने के लिए छात्र ने फैला दी प्रिंसीपल की मौत की झूठी खबर, कॉलेज में हड़कंप

Thursday, Oct 16, 2025-12:43 PM (IST)

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के होलकर साइंस कॉलेज में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर खबर फैल गई कि कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनामिका जैन की मौत हो गई हैं। खबर मिलते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। कई स्टूडेंट्स ने क्लास छोड़ दीं, कुछ ने परीक्षा स्थगित करने की मांग शुरू कर दी। लेकिन कुछ ही घंटों में बात सोशल मीडिया के जरिए स्टाफ और कॉलेज प्रशासन तक पहुंच गई। फिर क्या था खुद प्राचार्या डॉ. अनामिका जैन कॉलेज पहुंचीं और स्टाफ व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा “मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। किसी ने शरारत या गलत मकसद से यह झूठ फैलाया है। कॉलेज प्रशासन ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।”

प्राचार्य ने इस मामले की शिकायत भंवरकुआं थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उन दो छात्रों की पहचान भी कर ली है जिन्होंने यह फर्जी मैसेज फैलाया था।

मामले में भंवरकुआं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छात्रों पर आईटी एक्ट और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है। साथ ही चेतावनी दी गई कि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलाना अपराध है, और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि छात्र किसी भी जानकारी की पुष्टि केवल कॉलेज नोटिस बोर्ड या आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से करें। साथ ही, कॉलेज अब सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू करने की तैयारी में है, ताकि भविष्य में ऐसी गल्ती न दोहराई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News