Bhopal में होगा तब्लीगी इज्तिमा, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत 40 देशों के मुस्लिम होंगे इकट्ठा, साधु संत बोले- देश की सुरक्षा...

Monday, Oct 27, 2025-04:41 PM (IST)

भोपाल: राजधानी भोपाल में इस साल 14 से 17 नवंबर तक 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा आयोजित किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय धार्मिक कार्यक्रम में पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित 40 देशों के मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस बीच साधु-संतों ने देश की सुरक्षा के मद्देनज़र इज्तिमा की पूरी मॉनिटरिंग और रिकॉर्डिंग कराने की मांग की है। उनका कहना है कि कार्यक्रम के दौरान हर पंडाल, हर व्यक्ति और हर गतिविधि पर प्रशासन की कड़ी नजर होनी चाहिए।

साधु-संतों ने प्रशासन से की मुलाकात
अखिल भारतीय साधु-संत सन्यासी परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा कि “जब महाकुंभ जैसे आयोजनों में शासन और प्रशासन को पंडालों तक पहुंच की पूरी स्वतंत्रता होती है, तो इज्तिमा के पंडालों में भी वैसी ही रिकॉर्डिंग और निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर देश विरोधी बातें या गतिविधियों से इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने चाहिए।

महाकुंभ की तर्ज पर निगरानी की मांग
संतों का कहना है कि इज्तिमा की मॉनिटरिंग महाकुंभ की तर्ज पर होनी चाहिए। “अगर महाकुंभ में ड्रोन सर्विलांस और वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है, तो इज्तिमा में क्यों नहीं?” उन्होंने सवाल उठाया। साधु-संतों ने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर औपचारिक मांग पत्र सौंपेंगे।

केवल तीन देशों में होता है ऐसा आयोजन
दुनिया में सिर्फ तीन देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत (भोपाल) में ही आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन होता है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News