तहसीलदार मैडम ने किसानो को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, खाद वितरण के दौरान किसान मांग रहा था टोकन, Video Viral
Tuesday, Oct 14, 2025-01:36 PM (IST)
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां खाद वितरण के टोकन बांटते समय तहसीलदार प्रीति चौरसिया ने एक किसान को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मंडी प्रांगण में किसानों को खाद वितरण के लिए टोकन दिए जा रहे थे। प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते किसानों की भारी भीड़ और अव्यवस्थित लाइनें बन गईं। इसी दौरान तहसीलदार प्रीति चौरसिया खुद मौके पर पहुंचीं और किसानों को टोकन बांटने लगीं। इसी बीच किसी बात पर एक किसान से विवाद हुआ, जिसके बाद तहसीलदार ने उसे थप्पड़ मार दिया।
थप्पड़ पड़ते ही किसानों में आक्रोश फैल गया और मंडी में हंगामा खड़ा हो गया। स्थिति बेकाबू होती देख तहसीलदार अपनी गाड़ी में बैठकर बाहर निकलने लगीं, लेकिन किसानों ने गाड़ी को घेर लिया। किसी तरह पुलिस के हस्तक्षेप से तहसीलदार को बाहर निकाला गया। बाद में वह थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी को साथ लेकर मंडी वापस लौटीं, जहां फिर से खाद वितरण का कार्य शुरू कराया गया। इस घटना के बाद से इलाके में किसानों और प्रशासन के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं किसान संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

