किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपए, जल्द जारी हो सकती है PM किसान योजना की 21वीं किस्त
Monday, Oct 27, 2025-02:19 PM (IST)
भोपाल : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 9.70 करोड़ किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये के रूप में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे किसानों के खातों में भेजी जाती है। योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि है और जो भारत के नागरिक हैं।
अब तक केंद्र सरकार ने पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित किसानों के खातों में 21वीं किस्त के 2,000 रुपये भेज दिए हैं। बाकी राज्यों के किसानों को अब भी अगली किस्त का इंतजार है।
नवंबर में आने की संभावना
योजना के नियमों के अनुसार —
- पहली किस्त: अप्रैल से जुलाई के बीच
- दूसरी किस्त: अगस्त से नवंबर के बीच
- तीसरी किस्त: दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।
इस हिसाब से देखें तो 22वीं किस्त नवंबर में आने की संभावना है। हालांकि यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के चलते केंद्र सरकार अक्टूबर के अंत में ही राशि जारी कर सकती है। फिलहाल कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है।
किसानों के लिए जरूरी अलर्ट
अगली किस्त आने से पहले किसानों को कुछ जरूरी काम पूरे कर लेने चाहिए —
- ई-केवाईसी और भू-सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें।
- फॉर्मर रजिस्ट्री और मोबाइल-आधार लिंकिंग कराएं।
- बैंक खाते में डीबीटी विकल्प ऑन करें।
- आवेदन फॉर्म में यदि नाम, पता, मोबाइल नंबर या आधार संख्या में गलती है, तो तुरंत सुधार कराएं।
अन्यथा इन त्रुटियों की वजह से किस्त का पैसा अटक सकता है और किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं

