MP में खौफनाक वारदात! बंद घर से बहता खून, हरे बॉक्स में मिली विधवा की लाश
Monday, Sep 01, 2025-07:15 PM (IST)

सतना (प्रशांत शुक्ला) : मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक घर से अचानक खून बहता नजर आया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो खून का धारा सीधे एक हरे रंग के बॉक्स तक जाती दिखी। बॉक्स खोला गया तो उसमें से 40 वर्षीय विधवा महिला की खून से लथपथ लाश बरामद हुई। मृतका की पहचान अनिता चौधरी के रुप में हुई है, जो महाराजा नगर इलाके में अकेली रहती थी। वह माता मंदिर में प्रसाद बेचकर अपना गुजारा करती थी।
कब से थी लापता?
अनिता 27 अगस्त से लापता थी। जब 24 घंटे तक वह घर नहीं लौटी तो उसके भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार की रात घर से खून बहने की खबर से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
हत्या में गहरी साजिश की आशंका
पुलिस जांच में शुरुआती तौर पर यह साफ हुआ कि वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। हत्यारों ने पहले महिला की हत्या की। फिर शव को हरे बॉक्स में भरकर उसके ऊपर सामान जमाया और बॉक्स को ताला लगाकर सबूत छुपाने की कोशिश की गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस सनसनीखेज हत्या ने इलाके के लोगों में खौफ और सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं कि आखिर अकेली महिला की हत्या किसने और क्यों की?