सास और पति को पीटने वाली बहू आई सामने, रो-रोकर ससुरालवालों को लेकर किए बड़े खुलासे

Tuesday, Apr 08, 2025-11:58 AM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में बीते दिनों हुए सास बहू विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। बहू द्वारा सास की मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुद बहू मीडिया के सामने आई और कई खुलासे किए। महिला ने पति और सास को लेकर कई बड़े खुलासे किए और आरोप लगाए।

बता दें कि ग्वालियर के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले विशाल बत्रा के घर में विवाद के दौरान मारपीट के वीडियो वायरल हुए थे जिसमें विशाल बत्रा और उनकी की मां के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए गए थे। वहीं 5 दिनों के बाद विशाल बत्रा की पत्नी नीलिका कोहली ने मीडिया के सामने आकर पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

नीलिका कोहली के मुताबिक, 11 साल से वह अपने पति और सास की प्रताड़ना झेल रही है। नीलिका ने अपने पति पर दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने के आरोप भी लगाए हैं। सास के साथ मारपीट के बारे में नीलिका का कहना है कि इससे ठीक पहले मेरे साथ मारपीट की गई थी लेकिन वह वीडियो मीडिया में नहीं दिखाए गए। वही नीलिका का यह भी कहना है कि घटना से आधे घंटे पहले और आधे घंटे बाद के वीडियो सामने आएंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मेरे पति ने इससे पहले के सारे सीसीटीवी फुटेज के सभी रिकॉर्ड नष्ट कर दिए हैं जिसमें मेरे साथ भी कई बार मारपीट की गई है। जब पति द्वारा मेरे पिता के ऊपर हमला किया गया उसके बाद मैं भी गुस्से में आ गई। मेरी प्रेग्नेंसी के समय भी मेरे पति और सास ने मुझे काफी प्रताड़ित किया था और मुझे और मेरे बेटों को जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है। 11 साल से मानसिक उत्पीड़न झेल रही नीलिका ने मीडिया के साथ शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News