पूर्व गृह मंत्री की बेटी के अंतिम संस्कार पर हर आंख हुई नम! अर्थी को कंधा देकर फूटफूट कर रोए बाला बच्चन, मां हुई बदहवास...देखें भावुक तस्वीरें
Friday, Jan 09, 2026-08:27 PM (IST)
बड़वानी (संदीप कुशवाह) : इंदौर राला मंडल के पास आज तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी सहित 3 लोगों की मौत हो गई। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने बेटी प्रेरणा का गृह गांव कासेल के मुक्तिधाम में बेटी को मुखाग्नि दी।

आज तड़के राला मंडल के पास सड़क हादसे में कांग्रेस प्रवक्ता के पुत्र के साथ एक अन्य युवक और बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा का दुखद निधन हो गया था। पीएम के बाद प्रेरणा का शव इंदौर स्थित घर ले जाया गया। जिसके बाद राजपुर स्थित निवास से शव यात्रा गृहग्राम कासेल ले जाई गई। जहां स्थानीय मुक्तिधाम में बेटी प्रेरणा को बाला बच्चन और उनके बेटे ने मुखाग्नि दी।

इस दौरान कई भावुक करने वाले पल नजर आए बाला बच्चन की आंखें जहां डबडबा गई, वही पत्नी प्रवीणा बच्चन पूरी तरह बदहवास नजर आई। एक मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। अंतिम संस्कार के समय शव को ले जाते समय जब पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन और उनके पुत्र विश्वराज ने कंधा दिया तो कई लोग भावुक हो उठे। बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और बड़वानी जिले से कांग्रेस विधायक राजेंद्र मंडलोई और मोंटू सोलंकी सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष नानेश चौधरी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओम सोनी और पूर्व सांसद सुभाष पटेल सहित बड़वानी और खरगोन धार झाबुआ जिले से बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया।


