‘सलमान लाला को मुसलमान होने की सजा मिली’, फेमस टीवी स्टार ने गैंगस्टर की मौत पर उठाए सवाल

Monday, Sep 08, 2025-01:47 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : फेमस टीवी एक्टर एजाज खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, उन्होंने इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत को धर्म से जोड़कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे लेकर अब उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। क्राइम ब्रांच ने एजाज की पोस्ट पर जांच शुरू कर दी है और उन पर जल्द ही एफआईआर दर्ज हो सकती है। पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट करना गंभीर अपराध है।

मौत पर पहले भी हो चुका बवाल 

इंदौर में चर्चित गैंगस्टर सलमान लाला की मौत को लेकर पहले ही बवाल हो रहा है, जहां परिजनों ने पुलिस पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं अब टीवी एक्टर एजाज़ खान ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट और रील डालकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

मुसलमान होने की सजा मिली: एजाज खान

एजाज़ खान ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'सलमान लाला का गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, बल्कि वह मुसलमान था, इसलिए उसे मार दिया गया।' सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही एक नई बहस छिड़ गई है, वहीं पुलिस ने उनके बयान की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस सूत्रों की मानों तो भड़काऊ पोस्ट को लेकर एजाज़ खान के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज हो सकती है। क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और एजाज़ के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े सभी पोस्ट की निगरानी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर के समर्थन में भड़काऊ बयान या पोस्ट करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

जल्द हो सकती है कार्रवाई- एडिशनल डीसीपी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि एजाज़ खान द्वारा डाले गए पोस्ट और रील की जांच की जा रही है। यदि इसमें भड़काने या नफरत फैलाने की मंशा पाई जाती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी गैंगस्टर को महिमामंडित करना समाज और कानून व्यवस्था दोनों के लिए खतरनाक है।

सलमान लाला की मौत बन गई मिस्ट्री

बता दें कि 25 साल के सलमान लाला ने खिलाफ 32 आपराधिक अपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, रंगदारी और मारपीट जैसे संगीन अपराध शामिल थे। हाल ही में इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस से बचकर भाग रहे सलमान लाला की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, हालांकि सलमान लाला के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने सलमान लाल की हत्या की है, उसे डूबोकर मारा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News