दोस्त की पत्नी को लेकर भागा नाती, गुस्साए पति और ससुर ने मिलकर कर दी नाना की हत्या

Tuesday, Sep 02, 2025-05:17 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बागल थाना क्षेत्र के चनपुरा गांव में ग्राम कोटवार सीताराम वंशकार की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों मनीष पटेल और उसके पिता अमर पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

पंडाल के पास मिली लाश
जानकारी के मुताबिक, ग्राम चनपुरा में गणेश पंडाल के बगल आंगनबाड़ी केंद्र के पास सीताराम वंशकार का शव मिला। शरीर पर घसीटने और मारपीट के निशान थे। सूचना पर बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सीताराम की मौत लाठी-डंडों से पीटने के कारण हुई है।

पत्नी को लेकर भागा नाती, भड़के आरोपी
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि मनीष पटेल और उसके पिता अमर पटेल का विवाद मृतक सीताराम से चल रहा था। दरअसल, सीताराम का नाती जीवन वंशकार, मनीष पटेल का दोस्त था। राखी के दूसरे दिन जीवन, मनीष की पत्नी को लेकर फरार हो गया था। काफी तलाश के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चला। इसी बात को लेकर मनीष और उसके पिता का सीताराम से झगड़ा हुआ। आरोपियों ने 29 अगस्त को कोटवार के घर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। झगड़े में सीताराम घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद दोनों ने उसे घसीटकर सड़क पर लाकर बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उसकी पसलियां और रीढ़ की हड्डी टूट गई और मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मनीष पटेल और अमर पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News