छतरपुर में मानवता शर्मसार: एंबुलेंस नहीं मिली, गर्भवती को हाथ ठेले पर अस्पताल ले गया बेबस पति"
Monday, Sep 01, 2025-01:18 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और असुविधाओं का दर्द बयां हो रहा है। दर्द से कराह रही गर्भवती महिला को हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पति और परिजन माकूल व्यवस्था ना होने पर तात्कालिक उपलब्ध व्यवस्था से गर्भवती को अस्पताल लेकर पहुंचे।
वायरल वीडियो जिले की चंदला विधानसभा का बताया जा रहा है। जहां से विधायक दिलीप अहिरवार हैं जो प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री भी हैं। मौजूदा तात्कालिक वीडियो क्षेत्र की दुर्दशा को साफ़ बयां कर रहा है। और दर्द से कराहती गर्भवती पत्नी को उसका बेबस पति हाथ ठेला से अस्पताल लेकर पहुंचा। परिजनों की मानें तो उन्होंने कई बार एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई।
बता दें कि बीते रोज यानि शनिवार को छतरपुर जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा था। सीएम के दौरे के अगले ही दिन छतरपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है।
अस्पताल में स्टॉफ नहीं है का दिया हवाला..
दरअसल चंदला वार्ड नंबर 4 में गर्भवती महिला प्रियंका को प्रसव पीड़ा हुई जिसपर परिजनों ने एम्बुलेंस को कॉल किया पर कई बार कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस उपलब्ध न हो सकी जिसके चलते बाद में बेबस परिजन हाथ ठेले पर लिटाकर गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे। इतना ही नहीं अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल स्टॉफ ने इलाज करने के बजाय कहा कि सुबह 8 बजे के बाद आना, अभी स्टाफ नहीं है।
स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा करके गए CM..
यह घटना मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के सिर्फ एक दिन बाद हुई। दौरे पर मुख्यमंत्री ने नए अस्पताल और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार यहां से करोड़ों रुपए का राजस्व तो लेती है, लेकिन सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पा रही हैं, जिसकी बानगी यह वीडियो और मौजूदा हालात हैं।