शख्स ने अपने ही गुम होने की रची साजिश...दो दिन बाद इस हाल में मिला...पुलिस और घरवालों के उड़े होश

Wednesday, Jan 08, 2025-05:31 PM (IST)

बुधनी (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के बुधनी में एक युवक ने अपने ही गुम होने की साजिश रच डाली। दरअसल, बुधनी के भैरूंदा अंतर्गत ग्राम निम्नगांव निवासी रमेश बाकरिया 30 दिसंबर को भोपाल मेला देखने गया था। यहां उसके 20 हजार रुपए चोरी हो गए। ऐसे में घरवालों के डर से उसने अपने गुम होने की कहानी गढ़ी।

PunjabKesari

रमेश बाकरिया 30 दिसंबर सोमवती अमावस्या को घर से नहाने के लिए निकला प्लानिंग के मुताबिक अपने बुआ के लड़के के साथ नर्मदा घाट पर बाइक खड़ी कर, वहां कपड़े रखकर बुआ के लड़के के साथ गाड़ी से रेहटी पहुंच गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भेरूंदा पुलिस को दी। कपड़े एवं बाइक नर्मदा किनारे पर खड़ी होना पाया, परिजनों को यह लगा कि नहाने के दौरान नर्मदा में डूब गया। पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से नर्मदा में ढूंढने का प्रयास किया परंतु डेड बॉडी नहीं मिली। इसी बीच 2 दिन बाद युवक रहस्यमय तरीके से बाबरी नहर के किनारे ग्राम डीमावर के पास पड़ा हुआ मिला।

PunjabKesari

सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल भेरूंदा लाया गया,जहां से भोपाल रेफर कर दिया गया, पुलिस ने शक के आधार पर रमेश के बुआ के लड़के को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की उसने सारा सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि युवक ने गुम होने का नाटक किया था, परंतु कहीं पुलिस हम तक पहुंच ना जाए, इसलिए नहर के किनारे जाकर शरीर पर मिट्टी लपेटकर वहां लेट गया और मैंने पुलिस को सूचना दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News