MP News : फीस न देने पर प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा, छात्र ने भी जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

Saturday, Aug 24, 2024-02:29 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्कूल फीस को लेकर छात्र और प्रिंसिपल का विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र अपना मार्कशीट लेने गया था। लेकिन प्रिंसिपल मैडम ने फीस को लेकर छात्र से मारपीट कर दी। भड़के छात्र ने मैडम को थप्पड़ जड़ दिया। सारी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल ने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं छात्र पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।

मामला शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल स्थित एक निजी स्कूल सीबीएस का है। जहां एक दलित छात्र ध्रुव आर्य को प्रिंसिपल सहित तीन शिक्षकों ने जमकर पीटा। नाबालिग छात्र अपनी टीसी लेने स्कूल गया था। जहां फीस को लेकर उसका प्रिंसिपल निशा सेंगर से विवाद हो गया। बहस के बीच प्रिंसिपल निशा सेंगर ने छात्र को पीट दिया इतने में वहां उपप्राचार्य राकेश सिंह और रजनी नामक शिक्षिका भी आ गए। उन्होंने भी इस छात्र को जमकर पीटा। छात्र ने अपने बचाव में प्रिंसिपल को झटक दिया।

PunjabKesari

प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र ने फीस नहीं भरी है इसलिए उसे टीसी नहीं दी जा सकती है। जबकि छात्र का कहना है कि वह पूरी फीस जमा कर चुका है। स्कूल के शिक्षक उसे दलित जाति का होने का कारण समय समय पर बेइज्जत करते रहते हैं। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मामले की गंभीरता देखते हुए हजीरा पुलिस ने जहां छात्र की शिकायत पर प्रिंसिपल निशा सेंगर रजनी और राकेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं निशा सेंगर की शिकायत पर छात्र को भी मारपीट और धमकाने का आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में क्रॉस मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ध्रुव आर्य ने बताया कि 11वीं कक्षा में फेल होने के बाद उसने अपनी टीसी लेने की कोशिश की थी। लेकिन प्रिंसिपल उसे फीस को लेकर दबाव बना रही थी। छात्र का दावा है कि उसने फीस जमा करवा दी थी। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि वास्तव में छात्र की फीस जमा है अथवा नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News