मशहूर क्रिकेटर श्रीकांत ने महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी, देश की सुख-समृद्धि की कामना की

Monday, Oct 27, 2025-12:55 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर श्रीकांत ने शनिवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर में उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, जिसे पुजारी आकाश गुरु ने संपन्न कराया। पूजन के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भस्म आरती प्रभारी आशीष दुबे ने श्रीकांत का शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

PunjabKesari, Mahakal Temple, Ujjain News, Cricketer Srikant, Mahakaleshwar Darshan, Lord Shiva Blessings, Hindu Rituals, Temple Visit, Spiritual Journey, Indian Cricketer News, Mahakal Aarti, Ujjain Tourism, Devotion and Faith, Religious Ceremony, Hindu Temple India, Celebrity Temple Visit

दर्शन के उपरांत श्रीकांत ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि यहां की भक्ति भावना अद्वितीय है। उन्होंने भगवान महाकाल से देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। श्रीकांत ने नंदी हाल में कुछ देर बैठकर ध्यान लगाया और पुण्य लाभ अर्जित किया। उनके साथ मौजूद श्रद्धालुओं ने भी इस दौरान ‘जय महाकाल’ के जयघोष लगाए, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari