हर हाल में लड़ूंगी 2029 में लोकसभा चुनाव, उमा ने फिर दोहराया, बोली- सांसद और मंत्री बनने से जनता का भला करने का मौका मिलता है

Thursday, Oct 30, 2025-11:59 PM (IST)

(जबलपुर): प्रदेश की पूर्व सीएम और भाजपा वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर 2029 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ने का ऐलान किया है। जबलपुर में एक बार फिर उमा ने अपनी बात दोहराई है। दरअसल गोपाष्टमी पर्व के मौके पर गोसंवर्धन संकल्प सभा में पहुंची उमा भारती ने मंच से ये ऐलान किया।

सांसद और मंत्री बनने से आम जनता का भला करने का मौका मिलता-उमा

उमा ने कहा कि वो साल 2029 में लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी, क्योंकि सांसद और मंत्री बनने से आम जनता का भला करने का मौका मिलता है। इससे साथ ही उमा ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने से कभी इंकार नहीं किया था, बस उसे टाला था।

आपको बता दें कि उमा भारती इससे पहले यूपी के ललितपुर दौरे के दौरान भी 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। तब उन्होंने कहा था कि यदि पार्टी अनुमति देती है तो वे 'अगला लोकसभा चुनाव झांसी लोकसभा सीट' से लड़ेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News