वेस्ट बंगाल पहुंचते ही बागेश्वर सरकार के लिए बेताब हुए लोग! जय श्रीराम के नारों से गूंजा एयरपोर्ट! दीवानगी इतनी कि तिल धरने को नहीं बची जगह!

Wednesday, Sep 17, 2025-10:53 AM (IST)

(राजेश चौरसिया): दुनिया भर में आस्था के साथ-साथ सनातन का केंद्र बन चुके बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश और विदेश में जाकर सनातन प्रेमियों को एकजुट करने में लगे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को वे संवेदनशील राज्य पश्चिम बंगाल पहुंचे। जैसे ही महाराज कोलकाता के हवाई अड्डे पर पहुंचे, वहां हजारों की तादाद में लोग महाराज के दर्शन को आतुर दिखे। ऐसा लग रहा था मानो समूचा बंगाल उनकी एक झलक पाने को बेताब हो। एयरपोर्ट बागेश्वर धाम के जयकारों से गूंज उठा। पश्चिम बंगाल की महाराज श्री की यह पहली यात्रा थी।

एयरपोर्ट जय श्री राम और जय बागेश्वर धाम के जय घोष गूंजा

PunjabKesari

बागेश्वर धाम के व्यवस्थापक नितेंद्र चौबे ने बताया कि महाराज श्री मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट के अंदर सभी अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर महाराज का स्वागत किया और पूरा एयरपोर्ट जय श्री राम और जय बागेश्वर धाम के जय घोष के साथ गुंज उठा। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल बागेश्वर धाम शिष्य मंडल सहित हजारों लोगों ने महाराज का ढोल नगाड़े के साथ आत्मीय स्वागत किया। समूचा एयरपोर्ट बागेश्वर धाम के जयकारों से गूंज उठा।

बागेश्वर धाम सरकार की एक झलक पाने के लिए बेताब थे लोग

PunjabKesari

बागेश्वर महाराज यहां से सिद्ध पीठ कालीमाता मंदिर पहुंचे। मंदिर में भी हजारों की संख्या में लोग महाराज जी की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिए। लोग इस अविस्मरणीय क्षण को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। बागेश्वर महाराज ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह जल्द ही पश्चिम बंगाल में कथा करने आएंगे। लोगों ने दोबारा महाराज जी के आने की खबर जैसे ही सुनी, वे उछल पड़े। सनातन प्रेमियों का उत्साह दोगुना हो गया। इस अवसर पर बद्रीनाथ के महंत बालक दास जी महाराज,पवन आहलूवालिया जी विनोद जी, राहुल भैया सहित हजारों की संख्या में बागेश्वर धाम के मंडल के साथ-साथ सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News