सिंधिया समर्थक शहर काजी के भाई ने SI को हड़काया, तो सब इंस्पेक्टर ने भी दे दिया जवाब, जानिए मामला?

Tuesday, Oct 21, 2025-01:04 PM (IST)

ग्वालियर: सोमवार रात इंदरगंज थाना परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी के भाई समद कादरी और थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला थाने में खड़े होने को लेकर शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे विवाद का रूप ले लिया।

घटना के बाद समद कादरी ने अपने साथ अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान थाने के बाहर भीड़ जुट गई। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कादरी कहते नजर आ रहे हैं कि “मैं सिंधिया परिवार का राजगुरू हूं, उठाईगीरा मत समझना, इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।” इस पर एसआई यशपाल सिंह ने जवाब दिया, “ऐसा कौन-सा अपमान कर दिया?”

गोलीकांड के मामले में पहुंचे थे थाने
नकारी के मुताबिक, समद कादरी दो दिन पहले शिंदे की छावनी स्थित कृष्णा डेयरी के पास हुए गोलीकांड के मामले में एक पक्ष से चर्चा करने के लिए थाने पहुंचे थे। इस दौरान वहां भीड़ देखकर एसआई ने कहा, “इतने लोग थाने में क्यों खड़े हैं, सब बाहर जाओ।” इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई।

धरने की चेतावनी दी
समद कादरी ने कहा कि अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है, तो आम जनता के साथ पुलिस का रवैया कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे।

समझौते के बाद मामला शांत
पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता से बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। समद कादरी और एसआई यशपाल सिंह ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप वापस ले लिए, जिसके बाद मामला शांत हो गया। वहीं मामले को लेकर इंदरगंज सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि “शहरकाजी के भाई और सब इंस्पेक्टर के बीच खड़े होने को लेकर बहस हुई थी, लेकिन बाद में गलतफहमी दूर कर ली गई। दोनों पक्ष शांत हो गए हैं। एसआई को निर्देश दिए गए हैं कि व्यवहार हमेशा नम्र रहे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari