क्या BJP MLA संजय पाठक जाएंगे जेल? MP की राजनीति में बढ़ी हलचल, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल

Wednesday, Sep 03, 2025-02:40 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के कटनी से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन पर हाईकोर्ट के जज को धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल हाईकोर्ट के एक जस्टिस ने हाल ही में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा विधायक ने अवैध खनन के एक मामले को लेकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी। ऐसे में उन्होंने खुद को इस केस से दूर कर लिया है। सूत्रों की मानों तो कहा जा रहा है कि पूरा मामला अवैध खनन के आरोपियों के खिलाई कार्रवाई की मांग को लेकर दायर एक याचिका से जुड़ा हुआ है।

PunjabKesari

कांग्रेस ने उठाए सवाल

भाजपा विधायक संजय पाठक पर लगे आरोपों को लेकर अब जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा, ‘क्या संजय पाठक की सदस्यता खत्म की जाएगी? क्या बीजेपी और विधानसभा अध्यक्ष संज्ञान लेंगे? आजाद भारत का पहला ऐसा केस है जब जज ने ये कहा किसी व्यक्ति ने प्रभावित करने की कोशिश की है। बीजेपी के विधायक न्यायपालिका पर दबाव बनाना चाहते हैं। क्या बीजेपी अब आंख मिलाकर जनता से बात कर सकती है?’

वहीं कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने हाईकोर्ट ऑर्डर की कॉपी शेयर करते हुए दावा किया कि इस मामले में संजय पाठक ने सीधे तौर पर जज से संपर्क करने की कोशिश की थी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा विधायक संजय पाठक हाईकोर्ट के जज को खरीदना या धमकाना चाहते हैं। हर कोई बिकाऊ और डरपोक नहीं होता साहब, सच्चाई सामने आ ही जाती है।’

PunjabKesari

जज को धमकाने पर सजा का प्रावधान

बता दें कि भारतीय न्याय संहिता के मुताबिक पब्लिक सर्वेंट को उनका काम करने से रोकने के लिए दंडनीय अपराध मिलता है और जज भी पब्लिक सर्वेंट की कैटेगरी में आते हैं। ऐसे में कानून में प्रावधान है कि किसी भी पब्लिक सर्वेंट को धमकी देने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 224 के तहत दो साल तक की सजा और जुर्माना भी हो सकता है। इसके अलावा आम नागरिकों के कानूनी प्रावधान भी ऐसे मामलों में लागू हो सकते हैं। किसी को भी जान से मारने की धमकी देने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 के तहत जुर्माने के साथ-साथ सात साल की सजा हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News