रिश्वतखोर अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में कमलनाथ सरकार

7/3/2019 5:50:14 PM

भोपाल: प्रदेश में सरकार तो बदल गई लेकिन भ्रष्टाचार उसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है जैसा कि पहले था। लगातार सरकारी अधिकारी, कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। जिसके चलते अब मध्यप्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार अब भ्रष्ट नेताओं और अफसरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। यह बात कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कही।   

PunjabKesari, MADHYA Pradesh, Bhopal, Congress, Cabinet Minister Govind Shing, Action, Corruption, Action, Corrupt

गोविंद सिंह ने कहा है कि 'आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार में फंसे अधिकारियों, कर्मचारियों और नेताओं के खिलाफ चार्जशीट पेश कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही सारे विभागों को पत्र लिखकर निर्देश दिए जाएंगे और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की अनुमति दी जाएगी, ताकी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। इससे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों औऱ नेताओं का खुलासा हो सकेगा'।

PunjabKesari, MADHYA Pradesh, Bhopal, Congress, Cabinet Minister Govind Shing, Action, Corruption, Action, Corrupt


बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं। लगातार सरकारी कर्मी अधिकारी भ्रष्टाचार के आऱोप में फंसते जा रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश की कमलनाथ सरकार यह कदम उठा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News