आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,555 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 23,814 पहुंची

7/9/2020 5:52:44 PM

अमरावती, नौ जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,555 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,814 तक पहुंच गई।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13 और रोगियों की मौत हो गई। इससे संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 277 हो गई जबकि 904 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 12,154 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,383 हो गई है।
कोरोना वायरस के कुल 23,814 पुष्ट मामलों में 21,071 मरीज स्थानीय लोग हैं, 2,319 अन्य राज्यों से आये हुये हैं और 424 विदेशों से लौटे हुये लोग हैं।
कृष्णा और चित्तूर जिलों में अब संक्रमण के मामले 2,000 का आँकड़ा पार कर गए हैं। वहां कोरोना वायरस के क्रमश: 2,795 और 2,001 मामले हैं। विशाखापत्तनम में संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 को पार कर गयी है। वहां अब कुल 1,191 मामले हैं।
पिछले 24 घंटों में, कुरनूल और गुंटूर जिलों में कोविड-19 से तीन-तीन मौतें हुई हैं। अनंतपुरम और प्रकाशम में कोविड-19 से दो-दो मौतें हुईं, जबकि कृष्णा, पश्चिम गोदावरी और चित्तूर जिलों में एक-एक मौत हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News