बस्तर के रण में 11 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, नाम वापसी के आखरी दिन किसी ने नाम नहीं लिया वापस

3/30/2024 8:24:08 PM

जगदलपुर(अमन शाह): लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। बस्तर लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों में से किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। अब यह तय हो गया है कि बस्तर लोकसभा सीट से 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।

बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कुल 12 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें से साक्षर पार्टी के उम्मीदवार राजा राम नाग के नामांकन पत्र में प्रस्तावकों की संख्या कम होने के चलते नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया था। अब चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार बचे है। राष्ट्रिय पार्टियों के अलावा निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा शनिवार को चुनाव चिन्ह का आबंटन भी किया गया है।

चुनावी मैदान में 

1.कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
2. महेशराम कश्यप (बीजेपी)
3.नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)
4.कवल सिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
5.आयतू राम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)
6.फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)
7. शिवराम नाग (सर्व आदि दल)
8.सुंदर बघेल (निर्दलीय)
9.टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)
10. जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)
11. प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल) से चुनावी मैदान में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News