इंदौर में एक दिन में कोरोना के 1197 नये मामले, MP में 8062 न्यू केसेस

1/31/2022 1:57:50 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हालात अब सुधर रहे हैं। रविवार को कोरोना के 1197 नए पॉजिटिव केस आए हैं। हालांकि नए मरीजों से फिलहाल कोई डर या फिर खतरा नहीं है। लेकिन सतर्कता अभी भी जरूरी है। प्रशानिक अधिकारी अभी भी पूरी तरह सचेत ओर मुस्तैद है। कोरोना के कम मामलों के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है सभी लोग मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखें। 

इंदौर में 1197 केस 

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 1197 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10329 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिसमें 9014 नेगेटिव केस हैं। वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 101 है। रविवार को एक मरीज की मौत हुई है। जिसके बाद कुल 1427 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 12795 है। जबकि 2604 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 


24 घंटे में 8062 नए मरीज

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश की हालत फिलहाल चिंताजनक नजर आती है। इस बीच ही संक्रमण के 8062 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 12,041 लोगों ने बीमारी को मात दी है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 63297 हो गई है। वहीं एक दिन में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। यूं तो कोरोना के मामले सभी जिले में आ रहे हैं। लेकिन भोपाल-इंदौर में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में इंदौर में 1784 नए केस मिले हैं, वहीं भोपाल में 1936 केस सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News