कोरोना ने सिंधिया महल में दी दस्तक, रानी महल के 13 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Monday, Jan 17, 2022-08:06 PM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं. अब आम लोगों के साथ-साथ कोरोना सिंधिया राजघराने के जय विलास और उषा किरण पैलेस में भी एंट्री कर चुका है. सिंधिया के जय विलास पैलेस में स्थित रानी महल में 13 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जिसके बाद रानी महल में सभी की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है. साथ ही दूसरे गेट की तरफ से आने वाले सैलानियों के आने पर भी रोक लगा दी गई है. महल के सभी कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

ग्वालियर में हर दिन 600 से ज्यादा मामले  

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की दर लगातार तेजी से बढ़ रही है और यही कारण है कि रोजाना बच्चे, बुजुर्ग सहित दर्जनों भर सरकारी विभागों के कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. यदि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो हर दिन लगभग 600 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ डबरा तहसील की सिविल कोर्ट में पदस्थ एडीजे और उनके रीडर सहित स्टाफ के 5 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. मुरार अस्पताल में दर्जन भर डॉक्टरों के साथ ही बीएसएफ के 18 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News