इको कार से 14 पेटी देशी, एक पेटी अंग्रेजी एवं 4 पेटी बीयर जब्त

Friday, May 12, 2023-03:55 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है और इसी के तहत पाटन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि इको कार क्रमांक एम पी 20 सी जे 3754 में पाटन शराब दुकान से शराब की खेप कटंगी ले जाई जा रही है।

PunjabKesari

कटंगी रोड साईं ट्रेडर्स के पास घेराबंदी कर उक्त कार को रोका गया जिसमें गणेश ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी हरदुआ अर्जुन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी औरंगाबाद तथा गजेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उड़ना को पकड़ा गया जिनके पास से 14 पेटी देसी एक पेटी अंग्रेजी शराब और 4 पेटी बियर बरामद की गई। परिवहन में लिप्त इको कार को जब्त करते हुए शराब दुकान मैनेजर अर्जुन सिंह और तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News