गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 15 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

Friday, Sep 29, 2023-05:34 PM (IST)

आरोन (राकेश जैन): गुना जिले के आरोन के ग्राम हिनोतिया में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां 15 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से परिवार का दिल दहल गया। वहीं गांव में मातम सा छा गया।

जानकारी के मुताबिक, मिथुन नमक 15 वर्षीय बालक अपने मित्रों के साथ गणपति विसर्जन करने के लिए गया था युवक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि नदी कितनी गहरी है और यहां कितना पानी है। गणेश विसर्जन के साथ वह नदी में उतरा और पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का अमला एंव तहसीलदार मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News