बारात का खाना खाने से 16 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Thursday, Jul 18, 2024-01:33 PM (IST)

पन्ना : पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम कल्दा में बारात में खाना खाने के बाद अचानक से कई लोग बीमार हो गए। सभी बीमारों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न देखते हुए सभी 16 बच्चों को पन्ना के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

वहीं परिजनों का कहना है कि बारात कलदा से मैहर गई थी बच्चों ने वहां पर दावत में खाना खाया और अचानक से उल्टी दस्त होने लगे। डॉक्टर का कहना है कि फूड पॉइजनिंग के कारण यह बच्चे बीमार हुए हैं। इन्हें समय रहते जिला अस्पताल लाया गया जहां एडमिट कर उनका इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News