भोपाल से ग्वालियर तक बड़ी जिम्मेदारी! 16 निगम आयुक्त संभालेंगे ये बड़ा काम

Wednesday, Nov 05, 2025-10:06 AM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) का कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को पहले दिन ग्वालियर में बीएलओ घर-घर पहुंचकर गणना फॉर्म बांटते नजर आए। प्रभारी कलेक्टर सत्यम सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। इसी तरह भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी मतदाता गणना का काम प्रारंभ हुआ, जबकि उज्जैन में अब तक फॉर्म छपे नहीं हैं और धार में दूसरे पेज की प्रिंटिंग अधूरी है।

इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के इस विशेष पुनरीक्षण को सुचारू रूप से कराने के लिए प्रदेश के 16 नगर निगम आयुक्तों को “अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी” का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीक कुमार झा के अनुसार, यह जिम्मेदारी पुनरीक्षण-2026 की अवधि तक रहेगी। जिन नगर निगम आयुक्तों को यह दायित्व दिया गया है, उनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सतना, सिंगरौली, सागर, उज्जैन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, कटनी और छिंदवाड़ा शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News