इंदौर में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में 1821 पॉजिटिव मामले आए सामने

Sunday, May 02, 2021-12:23 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज 1821 आए है जिनको मिला कर आज तक का कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 114493 पर पहुंच चुका है। वही आज 8 मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1155 हो गया है। वही शासकीय अस्पताल/अशासकीय अस्पतालों से स्वस्थ हो कर 1144/1460 अपने घर लौटे हैं।

PunjabKesari

01  मई  2021 इंदौर का कोरोना बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को कुल 1185383 सैंपल जांच के लिए भेजे जिनमें से 8322 नेगेटिव और 1821 पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही शहर में 114493 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News