ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 2 स्टोरिए गिरफ्तार, 10 मोबाइल, 2 कंप्यूटर जब्त

Friday, Jan 20, 2023-12:32 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए सटोरिए से 10 मोबाइल, 02 कंप्यूटर व अन्य सामग्री जब्त की है। आरोपी संचालक द्वारा ROCKEYBOOK.COM वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों के तार दुबई सहित विदेश से जुड़े हुए हैं।

PunjabKesari

दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ऐरन हाईट्स,विजय नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने मौके पर दबिश दी और देखा कि एक व्यक्ति मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहा था, जिससे पूछने पर उसने अपना नाम मैनेजर विशाल सोलंकी बताया। वही पुलिस द्वारा आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी से पूछताछ की तो विशाल ने बताया कि वह अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर विजय नगर क्षेत्र में ऐरन हाइट्स में ROCKEYBOOK.COM वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालन करने के लिए कंट्रोल रूम बना रखा था। जिसमें 65 से अधिक लोकेशंस पर उनके द्वारा ऑनलाइन id password दी जा रही है जिनकी देखरेख वो इंदौर से कर रहे थे। वही पकड़े गए आरोपियों के तार दुबई सहित अन्य देशों से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल, 02 कंप्यूटर व अन्य सामग्री जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है। वही उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी कई आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News