इंदौर में खुलेआम चाकूबाजी... 2 नाबालिगों ने साथियों के साथ पेट्रोल पंप मालिक और भतीजे पर किया चाकुओं से हमला

Monday, Sep 30, 2024-01:32 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जहां तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप मालिक दीपेश और उनके भतीजे वरुण पर चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बुलेट से पटाखा चलाने पर पेट्रोल पंप मालिक ने विरोध किया था जिससे गुस्साए आरोपियों ने हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

PunjabKesari

तेजाजी नगर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो नाबालिगों ने पटाखा फोड़ने की कोशिश की। पेट्रोल पंप मालिक दीपेश ने उन्हें रोका, जिससे नाबालिगों ने बदला लेने की ठानी। कुछ देर बाद दोनों नाबालिग अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और दीपेश और वरुण पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना को लेकर डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए तेजाजी नगर पुलिस ने दो नाबालिग सहित अन्य दो आरोपियों को पकड़ लिया है। मामले की जांच की जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News