नाले का जहरीला पानी पीने से 21 बकरियों की मौत, ग्रामीणों ने JP कोल माइन्स पर लगाए गंभीर आरोप

Saturday, Jul 02, 2022-11:54 AM (IST)

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली के तेंदुहा गांव के जिगन्हवा टोला में नाले का पानी पीने से 21 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में कई नेचुरल नदी नाले बहते हैं, जिससे गाय, बकरी, जीव जंतु पानी पीते हैं, लेकिन कुछ समय से जेपी कोल माइन्स का काला ज़हरीला बारूद युक्त पानी छोटे मोटे नाले झरनों में बह कर मिक्स हो रहा है जिससे पानी ज़हरीला होता जा रहा है। शुक्रवार को भी गांव के नाले का पानी पीने से 21 बकरियों की मौत हो गई।

PunjabKesari

घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने घटना का लिखित पत्र jp कोल माइन्स को दिया लेकिन उन्होंने पत्र लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन धरना भी करने को ग्रामीण तैयार हैं। उधर बकरियों के पीएम करने वाले डॉक्टर टीम को भी आशंका है कि मौत जहरीले पानी से हुई है, जिससे मौका मुआयना कर सैम्पल जांच के लिए सागर लैब भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद और क्लीयर हो जाएगा। जिस तरह से कंपनी प्रबंधन इस गंभीर मामले को लेकर उदासीन है और मनमानी कर रही है कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। क्योंकि बच्चे भी इसी पानी को पीते हैं और नहाते भी हैं, इस इलाके में अधिकांश आदिवासी गरीब लोग रहते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News