मध्य प्रदेश में 9,966 नए कोरोना केस, इंदौर में 2278 नए मामले, स्कूल खुलने पर संशय बरकरार
Wednesday, Jan 26, 2022-11:40 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,966 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद एमपी में एक्टिव केस 72 हजार से अधिक हो गए हैं. इंदौर के बाद शिवपुरी में भी ओमीक्रोन के नए स्ट्रेन BA.2 के मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई है. इधर प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री ने बढ़ते संक्रमण के कारण 31 जनवरी के तुरंत बाद भी स्कूल खुलने की संभावना से इंकार किया है।
3005 मरीज डिस्चार्ज
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 2278 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 11181 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें 8721 नेगेटिव आये हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव मरीज भी 165 आये हैं। आज 2 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद से आज तक कुल 1416 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 3005 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।