स्कूल में पानी पीने से 28 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, 4 की हालत गंभीर
Thursday, Aug 18, 2022-04:45 PM (IST)

बालाघाट(हरीश लिलहरे): बालाघाट की लांजी तहसील अंतर्गत ग्राम साडरा स्कूल में पानी में जहरीला पदार्थ होने से कई 28 बच्चे बीमार हो गए। सभी को सिविल अस्पताल लांजी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। बच्चों में 4 की तबीयत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें लगातार ज्यादा उल्टियां आ रही है।
खबर मिलते ही लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर कथा लांजी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान साडरा के शासकीय स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ ग्राम पंचायत साडरा तथा जनपद पंचायत लांजी की टीम भी मौजूद रही। उसके पश्चात लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर तथा शंकर सिंह चौहान लांजी सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चों की हालत के विषय में जानकारी ली।