इंदौर में 2 करोड़ की चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, नौकर की मदद से बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम

Friday, Feb 24, 2023-01:55 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): लसूड़िया पुलिस ने एक घर में हुई डेढ़ से दो करोड़ की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आगर मालवा के रहने वाले हैं और घर में ही काम करने वाले नौकर की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है।

PunjabKesari

मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां वर्ष 2022 में शांति निकेतन कॉलोनी में रहने वाले अनिल राठी के घर को चोरों ने निशाना बनाकर सोने चांदी के जेवरात, विदेशी मुद्रा, नगदी सहित दो करोड़ के माल पर हाथ साफ किया था। मामले में पुलिस ने अनिल राठी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। तभी से आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आगर मालवा से तीन बदमाश धीरज और मनोहर देवड़ा सहित नौकर को पकड़ा है। बदमाशों ने घर में काम करने वाले एक नौकर की मदद से ही चोरी की घटना की अंजाम दिया था। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अब तक चोरी का आधे से अधिक माल जब्त हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News