मुगलकालीन सोने चांदी के सिक्कों के साथ 3 गिरफ्तार
Friday, Jul 09, 2021-06:38 PM (IST)

शाजापुर(सुनील): शाजापुर जिले के बेरछा थाना पुलिस ने तीन लोगों से 300 वर्ष पूर्व के सोने और चांदी के सिक्के जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी सिक्के बेचने की फिराक में सुंदरसी नाके के पास मौजूद थे पुलिस को देख उन्होंने भागने की कोशिश भी की लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। चांदी और सोने के सिक्के मुगलकालीन प्राचीन दिखाई दे रहे हैं। सिक्कों पर उर्दू या अरबी भाषा में कुछ इमारत जैसा भी अंकित है।
बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी के अनुसार किसन से चांदी के 30 सिक्के, जितेंद्र से चांदी के 60 सिक्के और 6 सोने के सिक्के ,संतोष से चांदी के 60 सिक्के और 7 सोने के सिक्के जप्त किये गए हैं। टोटल 150 सिक्के चांदी के 13 सिक्के सोने के जप्त किये गए हैं जिनका मूल्य करीब 8 लाख रुपये ऊपर बताई जा रही है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि यह सिक्के आरोपियों को एक मकान निर्माण के दौरान करीब 8 से 9 माह पहले मिले थे।
इस मामले में खास बात यह है कि जब्त सिक्कों पर तत्कालीन मुगल शासक अहमद शाह बहादुर की तस्वीर लगी है और इन सिक्कों की तस्वीर को गूगल पर सर्च किए जाने पर सन 1748 से 1754 के मध्य माने जा रहे हैं 17 वीं शताब्दी के सिक्के अरबी एवं उर्दू भाषा में उभरे हुए अक्षर गूदे हुए दिखाई दे रहे हैं।