पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक, आज आधे दिन का अवकाश

Wednesday, Aug 21, 2019-12:28 PM (IST)

भोपाल( इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर के निधन से प्रदेश भर में शोक की लहर है। उनके निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक एवं आज मध्यप्रदेश में आधे दिन का अवकाश रहेगा। बाबूलाल गौर की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की आज दोपहर 2 बजे सुभाष नगर स्थित विश्राम घाट पर किया जाएगा। इससे पहले उनकी पार्थिव देह प्रदेश भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी।

सीएम कमलनाथ उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन की सूचना मिलने से अपने दिल्ली दौरे से वापसी कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News