तेज रफ्तार मोटरसाइकिल 30 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौके पर मौत

Saturday, Feb 22, 2020-12:01 PM (IST)

सिंगरौली: सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र के गांव बिरकुनिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बेकाबू होकर पुलिया से 30 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, तीनों मृतकों की पहचान विवेक सिंह (22), राजकुमार सिंह (19) और रवि सिंह (17) वासी झिंगुरदा गांव के रुप में हुई है। मोरवा पुलिस थाना प्रभारी नागेंद प्रताप सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब नौ बजे उस वक्त हुआ, जब ये तीनों इस मोटरसाइकिल से दुधमनिया गांव स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन करने जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News