कुएं में उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत
Monday, Aug 05, 2019-04:23 PM (IST)

बालाघाट: बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा होने से एक ही परिवार के तीन लोगों का दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए गए हैं। ये लोग कुएं में उतरे थे जंहा जहरीली गैस से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस अमला घटनास्थल पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, लांजी के डोरली में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जहरीली गैस से मौत हो गई। ये तीनों लोग कुएं में उतरे थे। यहां पहले से ही जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। जब तक ये लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बेहोश हुए और तीनों की मौत हो गई| मृतकों की पहचान बेनीराम, जियाराम और विकास के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हंगामा मच गया।