MP में गरमी व लू का कहर, केरला एक्सप्रेस में 3 तीर्थ यात्रियों की मौत

6/11/2019 10:53:43 AM

ग्वालियर: प्रदेश में पड़ रही गरमी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। सूरज आग बरसा रहा है। भंयकर गरमी व लू ने रेल में सफर कर रहे 3 तीर्थयात्रियों की जान ले ली। ये तीर्थ यात्री केरला एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। सभी की डबरा से झांसी के बीच ट्रेन में तबियत बिगड़ी थी। सभी तीर्थ यात्री तमिलनाडु के रहने वाले थे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, जिले में पड़ रही कहर की गरमी के कारण निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम जा रही केरला एक्सप्रेस में 3 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। दल में 68 यात्री शामिल थे। ये सभी 48 डिग्री तापमान के बीच ट्रेन की S-8, S-9 कोच में सफर कर रहे थे। सोमवार शाम डबरा से झांसी के बीच उनमें से 5 यात्री बीमार पड़ गए थे। ट्रेन जब तक झांसी पहुंची तब तक उनमें से 3 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी थी। शेष 2 तीर्थ यात्रियों को तत्काल गंभीर हालात में झांसी में भर्ती कराया गया। मृतकों का झांसी में पोस्टमॉर्टम हो रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि, तीर्थ यात्रियों का ये जत्था तमिलनाडु का था। सभी श्रद्धालु उत्तर भारत की यात्रा करने के बाद तमिलनाडु लौट रहे थे। जिनमें 80 वर्षीय पाची अप्पा पलानी स्वामी निवासी नीलगिरी, तमिलनाडु, 69 वर्षीय बालाकृष्णन रामास्वामी, निवासी निवासी नीलगिरी, तमिलनाडु, 71 वर्षीय चिन्नारे निवासी कोयंबटूर, तमिलनाडु की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News