जंगल में गैंगरेप, लकड़ियां बीनने गई नाबालिग से 3 युवकों ने की दरिंदगी, इस हाल में मिली
3/19/2022 2:02:44 PM

श्योपुर: श्योपुर की देहात थाना क्षेत्र के काली तलाई गांव में 3 नामजद युवकों ने एक 15 साल की नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया। नाबालिग अपने गांव के लोगों के साथ लकड़ियां बटोरने गई हुई थी। तभी तीनों आरोपी उसी जगंल की तरफ गए, नाबालिग को अकेली देख उनकी नीयत बिगड़ गई और उन्होंने पहले तो नाबालिग के मुंह को बंद कर घने जंगल में ले गए और बारी बारी से तीनों ने बलात्कर किया। जब नाबालिग वहां से भागी तो साथियों ने उसकी हालत देख कर तुरंत उसके परिजनों को जानजारी दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बेटी से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद परिजन तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज की। नाबालिग के मेडिकल जांच के बाद तीनों नामज़द आरोपियों के खिलाफ 376 और एस.सी.एस.टी. और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। तीनो आरोपी शहबाज खान, मोशिन खान और रियाज खान अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।
नाबालिका के साथ हुई घटना से गांव वाले आक्रोशित हो गए और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। एस.डी.ओ.पी. राम तिलक मालवीय इनका कहना है कि नाबालिग आदिवासी लड़की ने थाना देहात पर रिपोर्ट लिखाई की वह अपने साथियों के साथ घूम रही थी काली तलाई में तभी ये तीन व्यक्ति आये और उसका शारीरिक शोषण किया। बच्ची और परिजनों की शिकायत के आधार पर थाना देहात में मुकदमा कायम कर लिया है और वैधानिक कार्यवाई जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने