भोपाल के केरवा डैम में बहे 3 युवक, एक को बचाया, दूसरे का शव मिला, तीसरा लापता

8/27/2019 5:22:06 PM

भोपाल: भोपाल के केरवा डैम में तीन युवको के बह जाने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, केरवा डैम के किनारे पिकनिक मनाने गए तीन युवक सोमवार शाम करीब पांच बजे पानी की तेज धार में बह गए। जिसमें से एक को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है और एक का शव मंगलवार को सुबह मिला। जबकि एक युवक की रेस्क्यू टीम अभी भी तलाश कर रही है, फिलहाल उसका कोई भी सुराग नहीं मिला पाया है।

PunjabKesari

भोपाल के 12 नंबर बस स्टॉप इलाके में रहने वाले मुकेश कोचले, मुकेश हिरवे और शंकर लाल मंडलोई  सोमवार को केरवा डैम पर पिकनिक मनाने गए थे। भारी बारिश की वजह से केरवा के गेट खोले गए जिससे पानी का बहाव काफी तेज हो गया था। तीनों दोस्त नहाने के इरादे से पानी में उतरे, जिसमें से मुकेश कोचले को तैरना आता था। तेज बहाव में जब मुकेश बहने लगा तो उसने तैरकर पेड़ की टहनी पकड़ ली और मदद के लिए लोगों को बुलाने लगा। 

PunjabKesari

लोगों ने पुलिस ने सूचना दी। टीम ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने मुकेश कोचले को बचा लिया। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।आज सुबह फिर बचाव और खोज का काम शुरू किया गया। दूसरे युवक की लाश चट्टानों में फंसी मिली। इनके तीसरे साथी का अब तक पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News