मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के बाद सीट छोड़नी पड़ सकती है महंगी, देना होगा 30 लाख का आर्थिक दंड

Tuesday, Jul 02, 2019-05:31 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों के अलावा डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस की सीटाें के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बार छात्र को प्रवेश के बाद सीट छोड़ना भारी पड़ सकता है। राज्य सरकार ने आवंटन के बाद सीट छोड़ने पर (सीट लिविंग बॉन्ड) आर्थिक दंड तीन गुना कर दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि पिछले वर्ष यह राशि 10 लाख रुपए थी। लेकिन इस बार यह राशि बढ़ा कर 30 लाख कर दी है। दंड की राशि जमा करवाने के बाद ही छात्र को उनके मूल दस्तावेज लौटाए जाएंगे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. राहुल रोकड़े ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस सत्र से फीस में भी वृद्धि कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक ऑल इंडिया और राज्य कोटा के छात्रों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार होती है। इसी आधार पर छात्र अलग-अलग राज्यों में शुल्क जमा करवाकर सीट आवंटित करवा लेते हैं। अपने पसंद का कॉलेज मिलने के बाद सीट छोड़ देते हैं। जिसके कारण सीट खाली रह जाती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News