MP में तीसरी लहर! इंदौर में 3372 नये मरीज, दो की मौत
Sunday, Jan 23, 2022-11:19 AM (IST)

इंदौर (सन्नी): एमपी में कोरोना की तीसरी लहर घातक हो गई है. तीसरी लहर में सिर्फ 15 दिनों में ही यह आंकड़ा 61 हजार पार कर गया है. ऐसे में आशंका है कि तीसरी लहर अगले 2 से 3 दिनों में ही विकराल रूप दिखा सकती है। वहीं इंदौर शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को 3372 नए मरीज सामने आये हैं। जिसमें से दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।
वहीं 11341 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि जांच में 8912 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। पॉजिटिव सैंपल की संख्या 168 है। इंदौर में अब तक कुल 1405 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 527 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज दिनांक तक कुल 158963 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।