छतरपुर में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

Tuesday, May 12, 2020-07:36 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरासिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा से दिलदहलाने देने वाली बड़ी घटना सामने आई है। जहां राजापुरवा बमीठा के पड़का तालाब में एक साथ चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर बमीठा पहुंच गए हैं। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।

अतुल पिता राजेन्द्र असाटी उम्र 12 साल, आफताव पिता नईम खान उम्र 13 साल, आनंद पिता संतोष साहू जगदीश पिता हरप्रसाद साहू उम्र 12 साल सभी निवासी बमीठा के दिन में 12 बजे करीब तालाब  नहाने गए थे। इस दौरान वहां से गुजरने वाले कुछ लोगों ने 3:30 बजे एक मासूम के शव को देखा। जब वहां पर देखा गया तो तीन अन्य बच्चों के कपड़े उतरे हुए थे। गांव वालों ने तालाब में उतर कर तीन मासूम बच्चों की खोज की। एक साथ चार मासूम बच्चों के शव की खबर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में नईम खान और हरप्रसाद लखेरा के एक ही चिराग थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News