खरगोन में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत

Wednesday, Jan 01, 2020-01:40 PM (IST)

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में साल के आखरी दिन एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। यहां एक बस और एक बाइक में टक्कर हो गई। वहीं इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

दुर्घटना जिले के ऊन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंडवा बड़ोदरा मार्ग पर हुई। यहां देर रात एक निजी यात्री बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक बाइक पर चार युवक सवार थे। तभी सेगांव से खरगोन की ओर जा रही निजी बस ने एक के बाद एक दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क दुर्घटना में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक और बाइक चालक बस की टक्कर से दूर जा गिरा। उसे भी चोटें आई हैं।

दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बाइक खिलौने की तरह बिखर गई है। वहीं इसमें बस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस दुर्घटना के मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News