मिड-डे मील का खाना खाने के बाद 40 बच्चे बीमार, तीन बच्चों को जिला अस्पताल किया गया रेफर...

Tuesday, Dec 05, 2023-06:14 PM (IST)

पन्ना। जिले के अमानगंज तहसील क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि पन्ना जिले की अमानगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विक्रमपुर के शासकिय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने दोपहर के समय जैसे ही विद्यालय में बनने वाले मध्यान भोजन को खाया उसके बाद एक -  एक कर 40 बच्चे बीमार होने लगे औऱ उन्हें उल्टी, सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन एवं परिजनों द्वारा विद्यालय के बच्चों को अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां 40 बच्चों का प्राथमिक उपचार चल रहा है जबकि 3 को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

 

 परिजनों  ने बताया की विद्यालय में बच्चों ने जो भोजन किया है उसमें कुछ मिलावट थी जिससे बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने बताया कि भोजन से  बदबू आ रही थी। इसके बाद आटे को चेक किया गया तो आटे में भी केमिकल की गंध आ रही थी जिससे वह बीमार हुए हैं डॉक्टर की माने तो बच्चों ने जो भोजन ग्रहण किया है उसमें कोई केमिकल युक्त सामग्री मिली थी जिससे बच्चे बीमार हो गए हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है बाबजूद इसके अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News