इंदौर में 5 कोचिंग सेंटर सील, गड़बड़ी पाए जाने पर संचालकों पर होगी FIR
Wednesday, Jul 31, 2024-08:53 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर जिला प्रशासन के द्वारा शहर में मौजूद सभी कोचिंग क्लासेस की जांच की जा रही है। इस दौरान कई गड़बड़ी भी सामने आ रही है जिससे बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। बुधवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने भंवरकुआ इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई कोचिंग क्लासेस बेसमेंट में संचालित हो रही थी साथ ही यहां फायर सेफ्टी उपकरण भी मौजूद नहीं थे। तमाम गड़बड़ी मिलने के बाद मौके पर मौजूद टीम ने 5 कोचिंग क्लासेस को सील किया है जबकि कई संस्थानों को नोटिस भी जारी किए है।
फिलहाल कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर की सभी कोचिंग संस्थानों की जांच लगातार जारी रखने की बात कही है। वहीं गड़बड़ी पाए जाने पर कोचिंग सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।