हादसों भरा रविवार...विदिशा में 3 अलग अलग- हादसों में डूबे 5 लोग, सोमवार को मिले शव
Monday, Sep 09, 2024-01:56 PM (IST)
विदिशा (शशिकांत) : रविवार को विदिशा शहर में हादसा भरा दिन रहा। दोपहर में जहां बांग्ला घाट पर अंकित अहिरवार और कृष्णा अहिरवार नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे, उनकी देर शाम तक खोजबीन जारी रही। लेकिन उन्हें ढूंढा नहीं जा सका। वहीं शाम के समय रंगई स्थित बांध पर एसएएफ और बीएसएफ के जवान पानी में डूब गए थे। अंधेरा होने के कारण सर्चिंग अभियान नहीं चलाया जा सका। वही शाम के वक्त ही गंजबासौदा के बर्री घाट पर एक युवक के डूबने की खबर आई थी।
होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि आज सुबह से तीनों स्थानों पर एक साथ अलग-अलग टीम द्वारा सर्चिंग अभियान दोबारा प्रारंभ किया गया। करीब 8:30 बजे तक तीनों स्थानों से पांचों के शव बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि बांग्ला घाट से अंकित अहिरवार और कृष्णा अहिरवार के अलावा रंगई घाट से संदीप और हरेंद्र चौहान के शव बरामद हुए। इसके अलावा गंजबासोदा से राघवेंद्र राजपूत के शव को बरामद किया गया।